बातचीत को तैयार नहीं Ukraine, रूस ने कहा - अब हर दिशा से हमला करेंगे

By: Pinki Sat, 26 Feb 2022 10:28:21

बातचीत को तैयार नहीं Ukraine, रूस ने कहा - अब हर दिशा से हमला करेंगे

रूस ने बातचीत का जो प्रस्ताव दिया था, उसे यूक्रेन ने स्वीकार नहीं किया है, ऐसे में अब बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। रूसी रक्षा मंत्रालय ने जारी बयान में कहा है कि सेना को आदेश दिया गया है कि वो अपना आक्रमण और तेज करे और अब हर दिशा से हमला करे। कीव ने Belarus में होने वाली बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। अब जानकारी के लिए बता दें कि कल रूस ने यूक्रेन को बातचीत का एक प्रस्ताव दिया था। उस प्रस्ताव में कहा गया था कि Belarus में रूस का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा। लेकिन अब रूसी रक्षा मंत्रालय दावा कर रहा है कि उस प्रस्ताव को यूक्रेन ने ठुकराया है।

इस आरोप पर यूक्रेन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन खतरे की घंटी बज चुकी है। जो रूसी सैनिक यूक्रेन की धरती पर कहर बरपा रहे हैं, अब वो और तेजी से और खतरनाक अंदाज में आक्रमण करने वाले हैं। ऊपर से फरमान मिल चुका है, ऐसे में कल का दिन और ज्यादा भयावह हो सकता है। आज ही रूसी सेना की तरफ से जबरदस्त बमबारी की गई थी, दो से तीन भीषण ब्लास्ट हुए थे, अब इस ऐलान के बाद स्थिति बद से बदतर की ओर जा सकती है।

वैसे रूस की तरफ से दावा किया गया है कि शुक्रवार शाम को कुछ देर के लिए यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई को रोक दिया गया था। तब क्योंकि बातचीत को लेकर पहल थी, ऐसे में रूस ने अपने हमलों पर ब्रेक लगा दिया था। लेकिन आज क्योंकि यूक्रेन ने उस बातचीत के ऑफर को ठुकरा दिया, ऐसे में रूसी सेना ने फिर चौतरफा हमला शुरू कर दिया और अब कल और तेज करने की तैयारी है।

पुतिन के हाथ नहीं लग सकेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

उधर, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अमेरिका और उसकी खुफिया एजेंसियां कुछ इमरजेंसी प्लान तैयार कर चुकी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस और पेंटगन में दो अलग-अलग कंट्रोल रूम काम कर रहे हैं। अमेरिका ने तय कर लिया है कि अगर जंग के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की पर कोई खतरा आता है तो CIA के स्पेशल एजेंट्स रातों-रात जेलेंस्की को कीव से एयरलिफ्ट करके किसी नाटो देश में पहुंचा देंगे। इसके लिए तमाम तैयारियां कर ली गई हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com